बाढ़ – सुप्रसिद्ध उमा नाथ धाम के सती स्थान जाने वाली सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा बरसों से अतिक्रमण था । आज 19/007/23 को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे बने दुकान के छज्जे को तहस-नहस कर दिया। बता दें कि दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे चुले बनाकर दुकानदारी करते थे जिससे श्मशान घाट जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था , अतिक्रमण अभियान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया। दर्जनों पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद थे , अधिकारियों ने बताया कि पूर्व से ही अतिक्रमणकारियों को सूचना दे दी गई थी उसके बावजूद भी यह लोग अतिक्रमण कर रखे थे । प्रशासन की इस कार्रवाई पर उमानाथ मंदिर परिषद में अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है यह अतिक्रमण अभियान पूरे शहर में चलाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों और अधिकारियों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।