January 8, 2025 10:20 am

प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे में व्यस्तता के कारण मन की बात का कार्यक्रम नियत समय से पहले प्रसारित किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग दिवस को लेकर युवाओं में बहुत अधिक उत्साह है।

मन की बात – PM मोदी 21 जून को न्‍यूयार्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र मुख्‍यालय में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। रविवार को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि योग दिवस को लेकर युवाओं में बहुत अधिक उत्‍साह है।

उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष के योग दिवस का विषय है – वसुधैव कुटुम्‍बकम के लिए योग यानी एक विश्‍व एक परिवार के रूप में सबके कल्‍याण के लिए योग। उन्‍होंने यह भी कहा कि इससे योग की भावना का पता चलता है जो सबको एकजुट करता है और सबको साथ लेकर चलता है। इस वर्ष योग दिवस पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने प्रत्‍येक देशवासी से योग को अपने जीवन में अपनाने और इसे रोजमर्रा के अपने जीवन का हिस्‍सा बनाने की अपील की है।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन-से-कठिन चुनौती हो, भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है. Cyclone Biparjoy ने कच्छ में कितना कुछ तहस-नहस कर दिया, लेकिन, कच्छ के लोगों ने जिस हिम्मत और तैयारी के साथ इतने खतरनाक Cyclone का मुक़ाबला किया, वो भी उतना ही अभूतपूर्व है. प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का ज़ोर नहीं होता, लेकिन, बीते वर्षों में भारत ने आपदा प्रबंधन की जो ताकत विकसित की है, वो आज एक उदाहरण बन रही है. प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबला करने का एक बड़ा तरीका है – प्रकृति का संरक्षण. आजकल, Monsoon के समय में तो, इस दिशा में, हमारी ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है | इसीलिए ही आज देश, ‘Catch the Rain’ जैसे अभियानों के जरिए सामूहिक प्रयास कर रहा है.’

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल