Site icon Janhit Voice

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* राजस्थान अजमेर में गरजे मोदी:”‘हर योजना में 85% कमीशन, सबको समान भाव से लूटती है कांग्रेस’, अजमेर में बोले पीएम मोदी”

*2* मोदी बोले- कांग्रेस राज में कब दंगा हो जाए, इसकी गारंटी नहीं, सरकार आतंकियों पर मेहरबान

*3* कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाने की गारंटी दी थी, ये कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वाघात – पीएम मोदी

*4* पीएम मोदी ने कहा 5 साल से कांग्रेस सरकार में विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में ही बिजी हैं। कांग्रेस को राजस्थान की जनता की कोई चिंता नहीं है।

*5* चीन की चालबाजी पर लगेगी लगाम, डायरेक्ट दिल्ली से जुड़ेगी LAC; नाथूला तक चलेगी ट्रेन

*6* मणिपुर में शांति बहाली में जुटा केंद्र, अमित शाह आज इंफाल में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

*7* नीतीश लगातार सोनिया गांधी को बताते रहे करप्ट, स्मृति ईरानी ने राहुल से पूछा- सत्ता की भूख में अपनी मां को ऐसा कहने वाले को कैसे गले लगाने को तैयार?

*8* मोदी सरकार में मंत्री लगातार अपने-अपने विभागों के कामकाज का भी ब्यौरा दे रहे हैं। इसी कड़ी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बड़ा दावा किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में रेलवे की तस्वीर पूरी तरीके से बदल दी है। 

*9* पहलवानों के समर्थन में आज मुजफ्फरनगर में होगी खाप महापंचायत, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की तेज होगी मांग 

*10* पीएम ने विकास के आंकड़ों को सराहा, कहा- ये अर्थव्यवस्था के लचीलेपन को दर्शाते हैं

*11* चालू वित्तवर्ष के लिए जीडीपी का 6.5 फीसदी का अनुमान संभव है : सरकार

*12* पायलट का समझौते से इनकार, अल्टीमेटम बरकरार, बोले- मैं सरकार का इंतजार कर रहा हूं; बीजेपी राज की लूट सहित तीनों मुद्दों पर कार्रवाई करनी होगी

*13* राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा दांव, चुनावी साल में लोगों को दी 100 यूनिट मुफ्त बिजली की सौगात

*14* मुकेश अंबानी फिर दादा बने, बड़े बेटे आकाश की पत्नी श्लोका ने बेटी को जन्म दिया, उन्हें 2020 में बेटा हुआ था

*15* मानसून में देरी की संभावना, केरल में चार से सात जून तक देगा दस्तक; यूपी-बिहार को करना होगा इंतजार

*16* दिल्ली मौसम: 36 वर्षों में ठंडा रहा इस बार मई का महीना, 1987 के बाद सबसे कम रहा तापमान

Author: janhitvoice

Exit mobile version