December 25, 2024 9:28 pm

55 किलो सोना लूट के आरोपी युसूफ कौशल उर्फ हनी राज की जेल से निकलते के कुछ दिन बाद ही हत्या

HAJIPUR: हाजीपुर में 2019 के नवंबर माह में दिन के उजाले में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.इस लूट को दिन के उजाले में देशभर का सबसे बड़ा सोना लूट बताया गया था. इस लूटकांड में नगर थाना क्षेत्र के बाग दुल्हन निवासी नियाज कौशल के पुत्र युसूफ कौशल उर्फ हनी राज भी शामिल था जिसे देर रात अपराधियों ने हाजीपुर के RN कॉलेज के समीप लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.वह 5 महीने पहले ही हाजीपुर के मुथूट फाइनेंस लूट कांड में जेल से छूटकर बाहर आया था। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए वहीं मृतक के एक दोस्त ने उसे इलाज के लिए हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में लाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.बाद में मृतक की बहन और फुआ भी मौके पर पहुंची और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

बताते चले कि सोना लूट कांड में मृतक हनी के दूसरे साथी मनीष की हत्या 3 जनवरी 2020 में हाजीपुर जेल में ही एक कैदी गोली मार की थी. मनीष कुमार सिंह वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था और 55 किलो सोना लूट की घटना में शामिल था.

सोना लूट मामले के दो आरोपियों की हत्या से परिवार के साथ ही पुलिस महकमा में भी हड़कंप मचा हुआ है.तत्काल पुलिस छानबीन करने की बात कह रही है.घटनास्थल पर पहुंचे सदर SDPO ओम प्रकाश ने कहा कि मृतक हनी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल करने में अब लग गई है। मृतक के शरीर पर कई निशान भी है। इस पूरे हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए युवक को दौड़ा दौड़ा कर गोली मारता दिख रहा है।इस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी है.जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल