Site icon Janhit Voice

51 हजार से ज्यादा युवाओं आज अलग अलग विभागों के लिए नियुक्ति पत्र दी जाएगी

केन्द्र की मोदी सरकार ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेला लगा रही है.इससे पहले आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न विभागों में करीब 5 लाख युवाओं को नियुक्तपत्र दी जा चुकी है.वहीं आज के मेला में 51 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरिये के लिए चयनित युवाओं को नियुक्तिपत्र दिया जाएगा.ये नियुक्तियां यूपीएससी,एसएससी,रेलवे भर्ती बोर्ड,आईबीपीएस जैसी एजेंसियों के माध्यम से की गई हैं.

51 हजार से ज्यादा युवाओं को आज अलग अलग विभागों के लिए नियुक्ति पत्र दी जाएगी.इसके लिए देश के कुल 45 स्थानों पर रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया है.

इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेगें और नियुक्तिपत्र पाने वाले युवाओं को संबोधित करेंगे.

Author: janhitvoice

Exit mobile version