केन्द्र की मोदी सरकार ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेला लगा रही है.इससे पहले आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न विभागों में करीब 5 लाख युवाओं को नियुक्तपत्र दी जा चुकी है.वहीं आज के मेला में 51 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरिये के लिए चयनित युवाओं को नियुक्तिपत्र दिया जाएगा.ये नियुक्तियां यूपीएससी,एसएससी,रेलवे भर्ती बोर्ड,आईबीपीएस जैसी एजेंसियों के माध्यम से की गई हैं.
51 हजार से ज्यादा युवाओं को आज अलग अलग विभागों के लिए नियुक्ति पत्र दी जाएगी.इसके लिए देश के कुल 45 स्थानों पर रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया है.
इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेगें और नियुक्तिपत्र पाने वाले युवाओं को संबोधित करेंगे.

Author: janhitvoice

