December 24, 2024 1:59 am

1अक्टूबर से कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव

1 अक्टूबर से कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होने जा रहा है.इसलिए यात्रियों को नये टाइम-टेबल की जानकारी होना जरूरी है.देशभर के साथ ही पूर्व मध्य रेलवे जोन के कई ट्रेनों के टाइम-टेबल मे बदलाव किया गया है.कोशी एक्सप्रेस, दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस,दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के समय-सारिणी में बदलाव किया है.

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक अक्टूबर से कई ट्रेनों नयी समय सारिणी के अनुसार चलेगी.18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस पूर्णिया से रात 2.05 बजे की जगह रात 1.25 बजे खुलेगी. पटना में अब यह दिन 9.50 बजे पहुंचेगी और दस बजे हटिया के लिए खुलेगी. 13023 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस जयनगर से अब शाम 7.47 के बजाय शाम 6.35 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस अब तक सुबह 4.50 बजे के बजाय अब यह 5.25 बजे खुलेगी।13402 दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस दानापुर से 4.25 की बजाय 4.20 बजे खुलेगी। पटना में यह ट्रेन 4.45 बजे की बजाय 4.40 बजे पहुंचेगी और 4.50 की जगह 4.45 बजे ही खुलेगी.

राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस

15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस पटना से अब शाम 05.05 बजे की बजाय 5.00 बजे खुलेगी। 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस किउल में शाम 5.40 की जगह 4.55 बजे पहुंचेगी और 5.45 की जगह शाम पांच बजे खुलेगी.03261 फतुहा-बक्सर पैसेंजर फतुहा में शाम पांच बजे की बजाय 4.20 बजे खुलेगी. 03268 पटना-किउल पैसेंजर पटना से रात 9.25 बजे की बजाय रात 09.05 बजे खुलेगी. 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर पटना में दिन 11.30 बजे की बजाय 11.20 बजे पहुंचेगी। 03376 बक्सर-पटना पैसेंजर पटना में दिन 11.45 बजे की बजाय 11.40 बजे पहुंचेगी.13331/ 13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी, दानापुर-जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस और राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस का परिचालन छह दिन के बजाय सभी सातों दिन होगा.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल