December 24, 2024 1:46 am

19 वें एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन आज भी जारी

भारत ने पांचवी दिन अच्छी शुरूआत की है और आज भी भारत को एक गोल्ड मिला है.यह मेडल भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मिला है। अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल ने भारत को यह गोल्ड दिलाया है। भारत की तिकड़ी ने 1734 पॉइंट स्कोर किए। इस गोल्ड के साथ भारत अब तक कुल 6 गोल्ड मेडल जीत चुका है.इसके साथ ही रोशिबिना देवी ने वुशू (60 किग्रा) में सिल्वर पर कब्जा किया है. अभी तक भारत कुल 24 मेडल जीत चुका है.इस 24 मेंडल में 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज हैं.

इन खिलाड़ियों ने अब तक भारत को मेडल दिलायी है.

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर

2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर

3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य

4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर

5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज

6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड

7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज

8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज

9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज

10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज

11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड

12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट): सिल्वर

13: इबाद अली सेलिंग (RS:X): कांस्य

14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड

15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल

16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड

17: सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): गोल्ड मेडल

18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): ब्रॉन्ज

19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज

20: विष्णु सर्वनन, सेलिंग (ILCA7): ILCA7

21: ईशा सिंह, 25 मीटर प‍स्टिल शूटिंग (महिला वर्ग): सिल्वर

22: अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): सिल्वर

23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): सिल्वर

24: 10 मीटर एयर पिस्टल (अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल) : गोल्ड

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल