BIPARD गया में प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों के साथ हुए निंदनीय व्यवहार के विरोध में भासा ने 18 और 19 अगस्त को ओपीडी में कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए ने भासा के सभी शर्तों का समर्थन किया है. आईएमए के अध्यक्ष डॉ श्याम नारायण प्रसाद और वरीय उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, राज्य सचिव डॉ अशोक कुमार, एक्शन कमेटी के संयोजक डॉक्टर अजय कुमार की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव को पत्र लिखा गया है. 20 अगस्त को होने वाले बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के विषय में निर्णय लिया जाएगा. अतः यह अब जरूरी है कि 20 अगस्त से पहले ही सरकार कोई सकारात्मक निर्णय लेते हुए वार्ता करें ताकि मरीजों को होने वाली असुविधा से बचा जा सके तथा तथा सभी को आपातकालीन चिकित्सा मुहैया कराया जा सके.
पिछले रविवार को पटना में स्थित आईएमए हॉल में भासा की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में संघ के सदस्यों ने कार्यस्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग की. मेडिकल सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल पर्याप्त में और वह मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई सुरक्षित हो. यह भी तय किया गया कि बिहार के सभी सरकारी डॉक्टर 16 और 17 अगस्त को काली पट्टी बांधकर ओपीडी में कार्य करेंगे. इसके बाद 18 और 19 अगस्त को सभी सरकारी डॉक्टर हड़ताल में रहेंगे और ओपीडी में कोई कार्य नहीं होगा. बिपार्ट गया में प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों के साथ अनुचित व्यवहार के विरोध में और लंबित मांगों के समर्थन में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भाषा) ने यह निर्णय लिया है।