संजीत कुमार / वैशाली :खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहां झमाझम बारिश से हाजीपुर शहर में भारी जलजमाव हो गया है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है।
सदर अस्पताल परिसर वार्ड में बारिश का पानी भर गया। वही शहर के सदर अस्पताल रोड,स्टेशन रोड,राजेन्द्र चौक,सिनेमा रोड,डाकबंगला रोड समय अन्य सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया है। इन सड़क मार्गो पर करीब 02 फिट बारिश का पानी का जमाव हो गया दर्जनों दुकानों में पानी घुस गया है। सदर अस्पताल में जलजमाव से मरीजों को इलाज कराने में भारी परेशानी हो रही है है। वही शहर के मुख्य मार्गो पर भारी जलजमाव से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

Author: janhitvoice

