मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के पर्यटक स्थल से पटना लौट के दौरान बिहार के राज्यपाल के काफिले की सड़क दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार एंबुलेंस ने अपना नियंत्रण खोकर काफिले में चल रहे सिपाही सवार गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक महिला सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हुई है. गाड़ी में पांच से छह लोग सवार थे. सभी को चोटें आई हैं. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी महिला सिपाही की पहचान कंचन कुमारी के रूप में हुई है. जो नगर थाना में स्थापित है, जिसका इलाज हाजीपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है.के राज्यपाल (Governor of Bihar) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) हाजीपुर के दौरे पर शनिवार को पहुंचे थे. इस दौरान जिले के नगर थाना क्षेत्र में राज्यपाल के काफिले का सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. काफिले में चल रहे एंबुलेंस ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में कई पुलिसकर्मी को चोटें आई हैं. एक महिला सिपाही बुरी तरह से जख्मी हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ हाजीपुर दौरे के दौरान पूरे जिले के पर्यटक स्थल को घूम-घूम कर जायजा लिया. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद रही.