Site icon Janhit Voice

2024 ELECTION -हम पार्टी बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है

PATNA : बिहार के पूर्व सीएम एवं हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने ऐलान किया है कि वह 2024 में बिहार के सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और उनकी पार्टी बूथ स्तर तक बैठक करने जा रही है.ये दावा पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक डा0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिला अध्यक्षों के साथ हुई पहली बैठक में कही गई है.

बैठक में पूर्व सीएम सह पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश कुमार पाण्डेय और अविनाश कुमार शामिल हुए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अऩिल कुमार ने सभी जिलाध्यक्षों से कहा कि हमारे पार्टी के संरक्षक अपने मुख्यमंत्री काल में जो निर्णय लिए हैं उनको गरीब जनता के बीच में जाकर बताने का कार्य करें। हमलोग एन. डी. ए. गठबंधन के साथ आगामी लोकसभा के लिए 40 लोकसभा सीट पर बुथ स्तर पर तैयारी कर चुके हैं और सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि सभी लोकसभा के बूथ कमिटी के साथ पंचायत स्तर पर बैठक करें और ज्यादा से ज्यादा मजबूती प्रदान करें।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द नये जिला प्रभारी का गठन कर दिया जायेगा।इसके साथ ही राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी जिला अध्यक्ष को दिशा निर्देश दिए है कि प्रत्येक जिला में भूमि सुधार, इन्दिरा आवास जिसमें पांच डिसमील जमीन देने की बात हो गयी थी और उतर बिहार में बाढ़ को लेकर समस्या है.सभी जिलाओें में बैंक भी सुरक्षित नहीं है आये दिन सिपाही सुरक्षा को लेकर शहीद हो रहे हैं उन सभी बातों को लेकर जिला अध्यक्ष सभी जिला में धरना देने का कार्य करें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री ने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष नये मनोनित प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ बैठकर सभी समस्याओं पर विचार करें। साथ ही उन्होंने सभी जिला अध्यक्ष को पार्टी का कमाण्डर कहते हुए कहा कि वे अपने जिला को मजबूत करने का कार्य करें।

janhitvoice
Author: janhitvoice

FacebookTwitterEmailShare
janhit voice
dental clinic
Exit mobile version