वैशाली:खबर वैशाली से जहां बीते 10 सितंबर 23 को हाजीपुर राज नारायण कालेज के निकट
मुथूट फाइनेंस कंपनी से 55 किलो सोना लूटकांड में शामिल हनी राज की गोली मारकर हत्या मामले का वैशाली पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। हनी राज हत्या मामले का मुख्य मास्टर माइंड समेत तीन को वैशाली पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल,90 जिंदा कारतूस, एक ब्लैक थार गाड़ी,सोना 66.01 ग्राम और 158 ग्राम चांदी बरामद किया है। वैशाली पुलिस ने हनी राज की हत्या मामले में पूर्व में तीन आरोपी को दो देसी पिस्टल और 240 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार की है। मालूम हो कि बीते 23 सितंबर 2019 को हथियार के बल पर शहर के हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से करीब 55 किलो सोना लूटकर फरार हो गया था। मुथूट फाइनेंस कंपनी में लूट की घटना देश के लिए चर्चित रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर वैशाली SP रविरंजन कुमार ने मीडिया को दी है।
बाईट — रविरंजन कुमार, SP वैशाली।