आगामी 14 अगस्त को स्वर्गीय कन्हैया शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान और जनहित वॉइस एवं बिहार न्यूज़ के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिस कार्यक्रम का विशेष मकसद “बाल विवाह से आजादी” पर परिचर्चा के साथ सभी साथी शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए गुमनाम नायकों के प्रति आभार व्यक्त कर और देशभक्ति के गर्व और सुंदर धुनों से भरी एक शाम का आनंद लेंगे.

Author: janhitvoice

