सभी वेबसाइट के पाठको एवं वेबसाइट दर्शकों को सूचित किया जाता है की आगामी 14 अगस्त को स्वर्गीय कन्हैया शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान और जनहित वॉइस एवं बिहार न्यूज़ के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिस कार्यक्रम का विशेष मकसद “बाल विवाह से आजादी” पर परिचर्चा के साथ सभी साथी शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए गुमनाम नायकों के प्रति आभार व्यक्त कर और देशभक्ति के गर्व और सुंदर धुनों से भरी एक शाम का आनंद लेंगे.
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री सुधीर शुक्ला जी हैं जो की स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के भी संयोजक हैं.
स्थान: कुशवाहा आश्रम- Kushwaha ashram, SDO Rd, near G A inter college, Hajipur, Bihar 844101
समय: 5PM ONWARDS
तिथि: 14 अगस्त
अधिक जानकारी के लिए WhatsApp / Call +91 77830 40642 ( अनुपम भट्टाचार्य )करें.