आज वैशाली के हाजीपुर में कुशवाहा आश्रम (एस डी ओ रोड ) में जनहित वॉइस और बिहार न्यूज़ द्वारा आयोजित आजादी के पूर्व संध्या पर “बाल विवाह से आजादी” विषय के ऊपर आयोजित कार्यक्रम में बहुत सारे युवा एवं बाल कलाकार अपने अपने संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में वैशाली जिले के सभी गणमान्य व्यक्ति और अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम आज संध्या 5:00 बजे हाजीपुर के कुशवाहा आश्रम में आयोजित किया जाएगा। सभी पाठकों और दर्शकों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम के आयोजकों का हौसला बढ़ाए. कार्यक्रम के आयोजक का कहना है कि यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस के शहीदों को को सम्मान और उनको याद करने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है इस कार्यक्रम में वैशाली जिले के कुछ चयनित गण मान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा और पटना से युवा और बाल कलाकार अपने संगीत से इस कार्यक्रम को स्वरबद्ध करेंगे।