
आज शिक्षा जगत के क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया है। इस फैसले के बाद अब B.Ed पास छात्र प्राइमरी स्कूल के शिक्षक नहीं होंगे। इस फैसले से कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल बनेगा ।चुकी फैसला सर्वोच्च न्यायालय का है तो पूरे भारतवर्ष में के लिए मान्य होगा। इस आदेश से B.Ed धारकों को बड़ा झटका लगा सर्वोच्च अदालत ने एनसीपीआई और केंद्र सरकार की एमएलपी खारिज करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया है।

Author: janhitvoice

