उतराखंड के चम्पावत के सिविल जज ने जारी किया वारंट.चम्पावत के SP को जारी किया आदेश.
बच्चा पांडेय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को कहा.धन सिंह ने किया है चेक बाउंस का केस
बड़हरिया से RJD विधायक हैं बच्चा पांडेय
आरजेडी विधायक बच्चा पांडेय के खिलाफ गिरफ्तारी गैर जमानती वारंट जारी किया गया. उतराखंड के चम्पावत जिला के सीनियर सिविल जज ने बच्चा पांडेय के खिलाफ गैर जमानती वारंट किया है. न्यायालय ने चम्पावत जिला के पुलिस अधीक्षक को बच्चा पांडेय को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश जारी किया है.
मिली जानकारी के अनुसार धन सिंह ने बच्चा पांडेय के विरुद्ध चेक बाउंस का एक मामला दर्ज करा रखा है, जिसकी केस संख्या 119/2023 है. इसी मामले की सुनवाई करने के बाद चम्पावत जिला कोर्ट के सीनियर सिविल जज ने बच्चा पांडेय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. बता दें, बच्चा पांडेय सिवान जिला के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

Author: janhitvoice

