April 11, 2025 6:11 pm

सीतामढ़ी में योगेंद्र और पूजा की अनोखी जोड़ी की फिर से शादी संपन्न हुआ। आखिरकार इस अनोखी जोड़ी को क्यों करनी पड़ी दुबारा शादी इस बात को लेकर आप भी हैरान होंगे

सीतामढ़ी में योगेंद्र और पूजा की अनोखी जोड़ी की फिर से शादी संपन्न हुआ। आखिरकार इस अनोखी जोड़ी को क्यों करनी पड़ी दुबारा शादी इस बात को लेकर आप भी हैरान होंगे ।3 फीट की योगेंद्र और 3 फीट की पूजा की शादी पिछले साल यानी वर्ष 2022 के 20 दिसंबर को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर में संपन्न हुआ था। शादी समारोह में इस नव दंपति के साथ उनके रिश्तेदार और सगे संबंधी मौजूद थे। योगेंद्र को लगता था कुदरती अन्याय की वजह से उसकी शादी होगी ही नही और उसको अपनी पसंद की दुल्हन नही मिलेगी लेकिन कहते है न जोड़ियां आसमान में तय होती है ।कुछ ऐसा वाकया हुआ की योगेंद्र को पूजा मिल है और दोनो की राजी खुशी शादी हो गई ।शादी के बाद योगेंद्र पूजा की गृहस्थी आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रही है । इसी बीच किसी ने योगेंद्र को सलाह दिया कि वह सरकारी मदद के लिए गुहार लगाई और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए योजनाओं का सहारा ले। जब यह दंपति सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए सरकारी दफ्तर पहुंचा तब मंदिर में हुई शादी की मान्यता नहीं होने की बात कहकर उसे योजना का लाभ देने से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद योगेंद्र और पूजा को सरकार के नजरों में पति-पत्नी का दर्जा पाने के लिए निबंधन विभाग में शादी के लिए अर्जी देनी पड़ी। सीतामढ़ी के डुमरा स्थित निबंधन विभाग में पूजा और योगेंद्र की शादी पूरे सरकारी प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए करा दिया गया। अब योगेंद्र को उम्मीद है कि उसे सरकार की ओर से निर्धारित मांगों के तहत लाभ मिलेगा। योगेंदर और पूजा की शादी अंतरजातीय है जिसकी वजह से अंतरजातीय विवाह करने वाले लोगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार के तरफ से मदद का प्रावधान है तो वहीं दूसरी ओर दिव्यांगता की वजह से भी दोनों पति पत्नी को सरकारी दूसरी सहायता हासिल हो सकेगा । योगेंद्र और पूजा डुमरा प्रखंड के रामपुर पड़ोर गांव के रहने वाले हैं।सरकारी अधिकारियों ने भी निबंधन विभाग में शादी के बाद इस दंपत्ति के बेहतर भविष्य की कामना की है।

जोगेंद्र और पूजा

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल