गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों से कहा कि वे मन लगाकर बच्चों को पढ़ाएं। जो टीचर मन लगाकर बच्चों को पढ़ाएगा, उनके लिए भविष्य में भी बेहतर अवसर उपलब्ध रहेंगे। वहीं, स्कूलों से लापता रहने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे की राह भी उनके लिए मुश्किल हो जाएगी। स्कूलों में शैक्षणिक माहौल बनाने और उनकी आधारभूत संरचना के लिए हर स्तर पर काम होगा।
सहरसा में मेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अबतक 3.62 लाख नये पद का सृजन किया गया है। इनपर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि PMCH, DMCH के अलावा NMCH, SKMCH, ANMCH का भी विस्तार किया जाएगा। ये भी 2500-2500 बेड के अस्पताल होंगे।

Author: janhitvoice

