
बड़ी व दुखद खबर दरभंगा से सामने आ रही है जहां जेडीयू के Ex- MLC व पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता विनोद कुमार चौधरी का असामयिक निधन हो गया है.. विनोद चौधरी के निधन की खबर आग की फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है ..
विनोद कुमार चौधरी ने अपने दरभंगा के लहेरियासराय के न्यू बलभद्रपुर स्थित आवास पर रविवार सुबह 5 बजे अंतिम सांसें ली है ..विनोद चौधरी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे..
विनोद चौधरी की दोनों बेटी विदेश में हैं.. परिवारिक सदस्य के मुताबिक, विनोद चौधरी की दोनों बेटी विदेश में हैं.. पिता की मौत की खबर सुनते ही दोनों बेटी विदेश से रवाना हो गई हैं… दोनों बेटी के दरभंगा पहुंचने पर अंतिम संस्कार विनोद चौधरी के पैतृक गांव में किया जाएगा…
चौधरी के निधन पर मंत्री संजय झा ने भी दुख जताया है.. उन्होंने कहा कि पूर्व विधान पार्षद एवं बेनीपुर (दरभंगा) के विधायक विनय कुमार चौधरी जी के बड़े भाई विनोद कुमार चौधरी जी का असामयिक निधन अत्यंत दु:खद है। विधान पार्षद के रूप में हमलोगों ने साथ में काफी काम किया था और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति????
वहीं बेनीपुर (दरभंगा) के जेडीयू विधायक व विनोद चौधरी के छोटे भाई ने भी दुख व्यक्त करते हुए परिवारिक व व्यक्तिगत क्षती बताया

Author: janhitvoice

