बाढ़ ।बाढ़ के उत्तरायणी गंगा नदी के किनारे स्थित उमानाथ मंदिर में सावन की सातवीं सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना की ।इस दौरान भांग, धतूरा ,फूल, चंदन आदि से भगवान को अर्पण किया। उमानाथ मंदिर का काफी धार्मिक महत्व है। इस मंदिर में अंकुरित महादेव के दर्शन होते हैं ।श्रद्धालुओं का कहना है कि सच्चे मन से पूजा करने पर भगवान शंकर भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं ।मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस की तैनाती की गई।