Site icon Janhit Voice

सारन जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के हर नारायण गांव में बारात और ग्रामीणों में जमकर हुई मारपीट।

अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर बाईपास रोड में अमनौर हरनारायण गांव में आई बारात मे जमकर मारपीट हो गयी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय मनचलो ने बारातियों पर हमला कर दिया और कई गाड़ियों के शीशा भी फोड़ दिया.
इस मामले मे दूल्हा ने बताया की द्वार पूजा होने के बाद कुछ बाराती लड़की वाले के घर पर ही खाना खाने के लिए रुक गए और बाकि दस से बीस बाराती समेत दूल्हा जहाँ बारात को ठहराया गया था वहाँ चले आये। जिसके कुछ देर बाद वहाँ बीस पच्चीस की संख्या मे कुछ लोग आये और अचानक ही बारात मे उपस्थित लोगो को पीटना शुरू कर दिया तथा वहाँ पर ख़डी हुई गाड़ियों के शीशा तोड़ डाला. जिसके बाद सभी लोग इधर उधर भागने लगे. वही शादी करने आये दूल्हा भी गाड़ी के नीचे छुप कर अपनी जान बचाया. मामले की जानकारी मिलने पर लड़की पक्ष के लोग मौक़े पर पहुँचे तबतक सभी लोग वहाँ से भाग चुके थे. जिसके बाद सुचना मिलने पर अमनौर पुलिस मौक़े पर पहुँच मामले की जाँच मे जुट गयी है.

Author: janhitvoice

Exit mobile version