भागलपुर: विद्युत आपूर्ति मंडल साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार के ससुराल भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा बिहार कॉलोनी में विशेष निगरानी इकाई की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है।मौके पर बाहर निकले विशेष निगरानी इकाई की टीम के सदस्यों से मिली जानकारी के मुताबिक दो यूको बैंक के लॉकर और एक महंगी गाड़ी के साथ साथ कई कागजात और जेवरात भी मिले है।जिसे टीम जानकारी जुटाने में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक संजीव कुमार के ससुर राजकिशोर मंडल भारतीय रेल में कार्यरत है। सुबह 7 बजे के करीब निगरानी की यह रेट पड़ी है।गुरुवार को अहले सुबह पटना से बांका पहुंची स्पेशल यूनिट विजिलेंस की टीम ने शास्त्री चौक के समीप बिजली विभाग के सरकारी आवास क्वार्टर में एसबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के घर छापेमारी कर रही है।संजीव गुप्ता पुर्णिया जिले के रहने वाले हैं।सूत्रों के मुताबिक इनके पैतृक निवास पूर्णिया और भागलपुर के अलीगंज में भी एकसाथ अलग अलग टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित आवास पर भी 1 करोड़ से अधिक जब्त होने की चर्चा है।फिलहाल जांच टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।वही निगरानी की टीम के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। भागलपुर जिले के पुलिस लाइन से पुलिस बलों की मदद ली गई है।इस छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।25 लाख रुपए कैश मिले है।जमीन के कागजात,जेवरात मिलने पर जांच कर रही है।