Patna: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हुई हत्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब बिहार में चौथे स्थान के लोगों पर भी हमला होना शुरू हो गया इसका उदाहरण है कि अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं बीते दिनों समस्तीपुर में एक दरोगा की भी गोली मारकर हत्या की गई ऐसे में उन्होंने नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि अपराध को समझने के लिए नीतीश कुमार को एक नया चश्मा देना पड़ेगा. नीतीश कुमार दिल्ली घूम रहे हैं लेकिन बिहार में अपराधी बेलगाम है उनकी चिंता नीतीश कुमार को नहीं.

Author: janhitvoice

