आज समाहरणालय से ई-रिक्शा (सारथी) को हरी झंडी दिखाकर परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। 11 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2023 तक पखवाड़ा चलेगा। पूरे जिला में 46 जागरूकता रथ घूम-घूमकर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण हेतु प्रेरित करेगा।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य केन्द्रों में आज से पखवाड़ा की समाप्ति तक परिवार कल्याण मेला (हेल्थ मेला) भी लगाया जा रहा है। पखवाड़ा के तहत इच्छुक क्लायंट का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य परिवार नियोजन के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाकर कुल प्रजनन दर (टीएफआर) को कम करना है।
जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सम्पूर्ण जिला में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह का कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण एवं प्रभावकारी साबित होता है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मिशन परिवार विकास के तहत दिनांक 04.09.2023 से 10.09.2023 तक दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह मनाया गया था जिसके अन्तर्गत घर-घर सर्वे-सह-पूर्व पंजीकरण किया गया था।
जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों यथा आँगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अनुमंडल अस्पतालों, रेफरल हॉस्पिटल तथा जिला अस्पताल में परिवार नियोजन की गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध है। सभी योग्य एवं इच्छुक दम्पत्ति इसका लाभ उठाएं। सिविल सर्जन, पटना को परिवार नियोजन के लाभ, उपलब्ध निःशुल्क सेवाएं तथा लाभार्थी को देय कार्य क्षतिपूर्ति/प्रोत्साहन राशि की जानकारी आम जन को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।
डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि जनसंख्या संतुलन हेतु संबंधित पदाधिकारीगण स्वास्थ्य के साथ-साथ त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं, आईसीडीएस, जीविका, कल्याण विभाग, सिविल सोसाईटी एवं अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच सार्थक समन्वय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर-निकायों के माननीय प्रतिनिधियों, माननीय विधायकों तथा माननीय सांसदों से अनुरोध कर अभियान में उनका बहुमूल्य सहयोग प्राप्त करें।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण हमारे बेहतर विकास दर तथा मानव विकास सूचकांक के लिए आवश्यक है। इसके लिए सभी हितधारकों को सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहना होगा।
आज के इस अवसर पर सिविल सर्जन श्रवण कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य) विवेक कुमार सिंह एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Author: janhitvoice

