April 9, 2025 11:40 pm

बिहार/मुज़फ्फरपुर – BJP एमएलए ने कहा सीएम नीतीश के दिन लद गए, सनातन धर्म पर टिप्पणी करना पड़ेगा महंगा।

मुजफ्फरपुर में पहुंचे राज्य सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक प्रेम कुमार ने कहा घमंडीया गठबंधन के लोग सनातन धर्म पर टिप्पणी कर रहे जिसके बाद देश की जनता और सनातनी जग गए हैं लोकसभा का चुनाव में सभी सनातनी लोग पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी और इस गठबंधन को बाहर का रास्ता दिखाएगा और आने वाले समय में इस प्रकार की बयानाबजी का जवाब मिलेगा।

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री ने कहा सीएम नीतीश के दिन अब पूरे हो चुके हैं की इतनी बड़ी हादसे के बाद भी मृतक के परिजन से मिलने के लिए समय नहीं मिल बिहार की जनता इसका जवाब वोट और आने वाले चुनाव के रूप में देगी सीएम के रूप में जितना समय नीतीश कुमार ने लिया ऐसे में बिहार की सूरत बदल जाती लेकिन बनाने की जगह पर ही उन्होंने इसको बिगड़ दिया जिसको जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।। वही मुज़फ़्फ़रपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने नीतीश कुमार सहित पूरे इंडिया एलायंस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जनता सब कुछ समझ चुकी है….

मुजफ्फरपुर सांसद-अजय निषाद
janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

APOLLO DENTAL

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल

WhatsApp us