Site icon Janhit Voice

सदाकत आश्रम में मिलन समारोह – बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल

पटना के सदाकत आश्रम में मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

पूर्व BJP प्रवक्ता विनोद शर्मा कांग्रेस में शामिल हूँए.JDU नेता सुमन कुमार मल्लिक कांग्रेस में शामिल हुए.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दिलाई पार्टी की सदस्य्ता

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है। हमलोग शुरू से I.N.D.I.A गठबंधन की सभी पाटियां ये बात उठाती रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी जातीय गणना नहीं चाहती है लेकिन आपको याद होगा कि सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियां प्रधानमंत्री से मिली थी।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आश्वासन दिया था कि राज्य सरकार चाहे तो करा सकती है लेकिन केन्द्र सरकार ने जिस तरीके से हलफनामा दिया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि ये नहीं चाहते हैं कि जातीय गणना हो लेकिन बिहार सरकार पहले से जातीय गणना करा रही है तो बिहार सरकार इसे पूरा करेगी।
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोमवार के हलफनामे के बाद भी अगर बीजेपी कुछ बोल रही है तो आखिर किसे मूर्ख बना रही है? बीजेपी की दुर्भावना शुरू से रही है, वो जातीय गणना के खिलाफ है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version