Site icon Janhit Voice

आज का प्रेरक प्रसंग

एक बार सच और झूठ नदी में स्नान करने पहुंचे। दोनों ने अपने-अपने कपड़े उतार कर नदी के तट पर रख दिए और झट-पट नदी में कूद पड़े।

सबसे पहले झूठ नहाकर नदी से बाहर आया और सच के कपड़े पहनकर चला गया। सच अभी भी नहा रहा था।

जब वह स्नान कर बाहर निकला तो उसके कपड़े गायब थे। वहां तो झूठ के कपड़े पड़े थे। भला सच उसके कपड़े कैसे पहनता ?

कहते हैं तब से सच निवस्त्र है और इसीलिए लोग सच को देखना और मिलना नहीं चाहते और झूठ, सच के कपड़े पहनकर सच के आकर्षित रूप में प्रतिष्ठित है। लोग झूठ को ही देखना और मिलना पसंद करते हैं।

Author: janhitvoice

Exit mobile version