खबर वैशाली से है जहां बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान एक घड़ियाल ने एक बच्चे को नदी में खींच लिया और बच्चे को नोच नोच कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग पहंचे और घड़ियाल को नदी से ढूंढ कर बाहर निकाला और लाठी,डंडे से भी पीट पीट कर मार डाला।मृतक बच्चा के परिजन ने बताया कि मृतक के पिता ने बाइक खरीदा था जिसकी पूजा करने को लेकर पूरे परिवार बिदुपुर के खालसा घाट पहुंचा था और बाइक पूजा करने का तैयारी चल रहा था। तभी बच्चा गंगा नदी से पवित्र जल लेने गया उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे घड़ियाल ने बच्चे को खींचकर खाने के लिए नदी में ले गया बच्चा ने जोर जोर से चिल्लाया चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और स्थानीय लोग जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से नदी में जाल फेंक कर घड़ियाल को पकड़ा और बच्चे को छुड़ाया गया तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि गंगा नदी में पानी कम था जिसके कारण घड़ियाल फस गया था। परिजन के मुताबिक मृतक वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोखुलपुर निवासी धर्मेंद्र दास का पुत्र 10 वर्षीय अंकित कुमार बताया गया है। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है।