SULTANGANJ: श्रावणी मेला के दौरान ड्यूटी के नाम पर वर्दी का रौब दिखाने वाले फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है.फर्जी दरोगा पुलिस वर्दी मे स्टार लगाकर बाजार मे घूमने के दौरान पकड़ा गया.
फर्जी दरोगा का नाम रौशन कुमार है.वह शेखपुरा जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र का निमी गांव का रहने वाला है.पुलिस ने बताया कि कांवारिया की भीड़ नियंत्रण करने के लिये जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था. चौक बाजार पर एक दरोगा को ड्यूटी लगाया था.जिस दरोगा का ड्यूटी चौक पर था,और जब वह ड्यूटी करने पहुंचा तो रौशन नामक एक दरोगा ड्यूटी पर तैनात था.जब इसकी सूचना दरोगा ने थाना को दिया तो पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया.
पूछताछ मे रौशन ने बताया कि उसका रोहतास जिला मे स्थाई पोस्टिंग है.श्रावणी मेला मे ड्यूटी पर यहां भेजा गया है.फर्जी दरोगा से जब कमान मांगा गया तो बताया कि जिला पुलिस लाइन मे जमा कर दिया है.पुलिस को फर्जी होने का शक होते ही हिरासत मे लेकर सत्यापन करना शुरू किया गया.उसका कोई कागजात नही मिला.इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Author: janhitvoice

