राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मणिपुर हिंसा मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब खरी खोटी सुनाई है , उन्होंने कहा कि देशभर में दाढ़ी बढ़ाकर भाषण करते रहते हैं लेकिन मणिपुर हिंसा मामले में प्रधानमंत्री चुप्पी साध लिए हैं संसद में प्रतिपक्ष मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री बयान दें लेकिन प्रधानमंत्री अड़ियल रुख अपनाए हुए हैं शिवानंद तिवारी का कहना है कि मणिपुर हिंसा एक राष्ट्रीय मसला बन गया है आसपास के इलाके में भी इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है लेकिन सरकार अभी तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाई है जिससे आशंका है कि इसके और भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं ऐसे में सरकार से जल्द ही पहल करने की अपील की है वहीं उन्होंने विपक्षी एकता का नाम इंडिया रखे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कटाक्ष किए जाने को ही सारे हाथों लिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबराए हुए हैं और इसी कारण विपक्षी एकता का नाम इंडिया रखे जाने से इसकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे संगठनों से कर रहे हैं जो वाजिब नहीं है