अब हेड गुरूजी की लगेगी क्लास! : शिक्षा विभाग में आज से नियमित समीक्षा, 80 हजार प्रधान शिक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जुड़ेंगे.
स्कूलों के निरीक्षण एवं ऑनलाइन हाजिरी के साथ ही की अन्य कदम उठाए जा रहे हैं.इसके लिए विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक नए-नए प्रयोग कर रहें हैं और इसके लिए आदेश दारी कर रहे हैं.उपलब्ध संसाधनो के बेहतर उपयोग का प्रयास किया जा रहा है.
इस कड़ी में आज से प्रधानाध्यापक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जुड़ने वालें हैं.आज पहले दिन करीब 80 हजार प्रधानाध्यापक वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जुड़ेंगे.आज से शुरू हो रही यह व्यवस्था रोजाना होगी और हर रोज शाम चार बजे शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक होगी जिसमें अधिकारियों के साथ प्रधानाध्यापक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़ेगें.