Site icon Janhit Voice

शिक्षा मंत्री ने तेजतर्रार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर बड़ा बयान दिया

शिक्षा मंत्री ने केके पाठक (KK Pathak) द्वारा शिक्षकों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने पर दो टूक अंदाज में कहा है कि टीचर राष्ट्र निर्माता है। उन्हें सम्मान दिया जाना चाहिए।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि केके पाठक अगर शिक्षा व्यवस्था में सुधार ला रहे हैं तो इसपर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं लिहाजा उनके सम्मान का ख्याल किया जाना चाहिए। किसी को भी उन्हें अपमानित करने की इजाजत नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रही बात कम करने की तो शिक्षक हमेशा काम करेंगे। इसके लिए वे भी मुस्तैद हैं। अगर हां कोई असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया है तो उसकी समीक्षा की जाएगी।

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक वैशाली के स्कूलों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान केके पाठक ने एक शिक्षक को “इडियट” और “मोटा हाथी” कहा था। शिक्षक को इस तरह के शब्दों से संबोधित किए जाने का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इसी सिलसिले में आज शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने ये बातें कही हैं।

Author: janhitvoice

Exit mobile version