शिक्षक नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट
विधायक संदीप सौरव का बयान.
कहा- नियोजित शिक्षकों को देना होगा विभागीय इंटरनल परीक्षा.शिक्षकों में कुछ TET पास है और कुछ सीधे नियोजित हैं
कानूनी प्रावधान में मामला न फंसे इसलिए परीक्षा का प्रस्ताव.
बता दे कि बीजेपी ने भी अपना स्टैंड शिक्षक नियुक्ति पर कुछ इस प्रकार की थी
शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने का मामला
बीजेपी नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह का बयान
कहा-शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का मामला उलझ चुका है
सीएम नीतीश कुमार समस्या सुलझाते नहीं, बल्कि उलझा देते हैं
शिक्षक के मामले में ऐसा ही हुआ है, नतीजे जल्द सामने आएंगे

Author: janhitvoice

