April 4, 2025 7:35 pm

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें ????

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 साल पूरे, PM बोले- उन्होंने गुलामी की मानसिकता खत्म की, एक भारत-श्रेष्ठ भारत का विजन उनकी प्रेरणा

*2* पीएम मोदी ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस नई चेतना, नई ऊर्जा लेकर आया है. छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक उस कालखंड का एक अद्भुत और विशिष्ट अध्याय है. राष्ट्र कल्याण और लोक कल्याण उनकी शासन व्यवस्था के मूल तत्व रहे हैं. मैं आज छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं. 

*3* ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर पिछले साल भारत ने गुलामी के एक निशान से नौसेना को मुक्ति दे दी. अंग्रेजी शासन की पहचान को हटा कर शिवाजी महाराज की राज-मुद्रा को जगह दी है:पीएम मोदी

*4* ‘इस्लाम धर्म यहां सुरक्षित है’, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की एकता की अपील

*5* मोहन भागवत ने राहुल गांधी का बिना नाम लिये निशाना साधा है. भागवत ने कहा कि ऐसी ताकतें देश की छवि को खराब करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कोई मौका किसी को नहीं देना चाहिए. अपने स्वार्थ के लिए ये काम करने वाले लोग देश के शत्रु

*6* 3 सवाल, 3 बार सर्वे; लोकसभा चुनाव से पहले वोटर के मन की बात सुनेगी BJP, तब देगी सांसदी का टिकट

*7* अमेरिका में राहुल गांधी की भविष्यवाणी, बोले- अगले 3-4 विधानसभा चुनावों में भाजपा का होगा सफाया

*8* राहुल बोले-आजादी के बाद मानहानि में सबसे बड़ी सजा मुझे, संसद में अडाणी पर बोलने के तुरंत बाद मेरी सांसदी चली गई

*9* पहलवानों के मामले में एक्शन में बीजेपी हाईकमान! बृजभूषण को बयानबाजी न करने को कहा

*10* बृजभूषण पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? प्रियंका गांधी का पीएम मोदी से सवाल

*11* कुरुक्षेत्र में महापंचायत: टिकैत बोले- देश लड़ेगा पहलवानों और तिरंगे की लड़ाई, सांसद ब्रजभूषण पर बोला हमला

*12* पहलवानों के समर्थन में दूसरे दिन खाप महापंचायत हुई. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वो बात करें.

*13* पहलवानों को मिला बड़ा समर्थन,क्रिकेट टीम 1983 की विश्व विजेता टीम आई साथ; मेडल ना बहाने की अपील

*14* विधायक सोलंकी बोले-पायलट पर फैसला लटकाने से कार्यकर्ता निराश, कहा-पायलट की मांगों पर सीएम को कार्रवाई करनी है तो करें,नहीं तो मना करें

*15* कर्नाटक में कांग्रेस की 5 गारंटी: सिद्धारमैया ने किया लागू करने का एलान, बोले- सभी वादे पूरे होंगे

*16* महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित, 93.83 फीसदी नतीजे, कोंकण रीजन फिर आगे

*17* राजस्थान बोर्ड इस बार भी 10वीं बोर्ड के परिणाम में लड़कियों का दबदबा रहा है। इस साल 91.31 फीसदी से ज्यादा लड़कियां पास हुईं हैं तो वहीं लड़के सिर्फ 89.78 फीसदी ही पास हो सके हैं

*18* बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुआ

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल