Patna- वैशाली जिले की रहने वाली सोनी कुमारी ने नीरज कुमार जो चेहराकला , गोरौल ( वैशाली ) का रहने वाला है उसपे आरोप लगाते हुए कहा की 6 वर्षो तक शादी का झांसा देकर नीरज ने हमारे साथ यौन शोषण करता रहा और अब वो हमारे साथ शादी करने से इंकार कर रहा है।
मुझे अचानक मालूम चला की वो हमारे साथ शादी से इंकार कर दिनांक 26/ 09/23को संपूर्ण क्रांति ट्रेन जो दिल्ली जाति है उस ट्रेन से दिल्ली भाग रहा है, हमने तुरंत पटना grp police को सूचित किया जिसके उपरांत पटना grp police ने तत्परता दिखाते हुए खोज बिन कर नीरज कुमार को गिरफ्तार किया।
आगे सोनी कुमारी ने बताया की जब मुझसे शादी नहीं करना था तो उसने हमारे साथ 6 वर्षो तक यौन शोषण क्यू किया? मैं चाहती हूं वो मुझसे शादी कर घर बसाए अन्यथा ऐसा नही होने पर मै आगे भी उसपे उचित करवाई करने के लिए बाध्य होंगी। उचित करवाई कर उसे सजा दिलाऊंगी।।
सोनी पीड़िता।


Author: janhitvoice

