Site icon Janhit Voice

शहर में तेजी से बढ़ रहे डेंगू महामारी को देखते हुए चौथे दिन भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शहर के कई वार्ड में चलाएं संघन स्प्रे अभियान

भागलपुर में डेंगू बीमारी तेजी से अपना पाव पसार रहा है, यह बीमारी इतनी तेजी से फैल रहा है कि यह एक महामारी का रूप धारण करता चला जा रहा है हर घर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, भागलपुर नगर निगम की उदासीनता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में छिड़काव व स्प्रे का कार्यक्रम प्रारंभ रखा है जिससे डेंगू के लारवा पनपने नहीं पाए और इस रोग पर विराम लगाया जा सके वही भागलपुर में तेजी से बढ़ रहे डेंगू महामारी को देखते हुए चौथे दिन भी भाजपा नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव जी के द्वारा सघन स्प्रे अभियान शहर के वार्ड नम्बर 13,14,21,28,29,48,49,के मोहल्ले में और गली गली में जाकर छिड़काव करवाया जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि यह सघन स्प्रे अभियान लगातार जारी रहेगा! साथ ही उन्होंने शहर वासियों से अपने आसपास साफ सफाई रखने,जल जमाव नहीं होने देने मच्छरदानी का उपयोग करने की अपील की, इस मौके पर वार्ड पार्षद नंदीकेश शांदिल्य ,संजय सिन्हा ,भाजपा नेता मंतोश कापरी , पूर्व पार्षद प्रतिनिधी सोनू के अलावा दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मौजूद थे।

Author: janhitvoice

Exit mobile version