April 6, 2025 4:20 pm

थाने के अंदर से शराब की चोरी

बिहार के मुजफ्फरपुर में थाने के अंदर से शराब की चोरी..थाने की दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर..पुलिस चैन की नींद सोती रही.. थोड़ी भी पुलिस को नही लगी भनक..तेज बारिश की वजह से पुलिस रहे दुबके..वेंटिलेटर तोड़कर मालखाना में घुसे चोर..पांच पेटी शराब लेकर आराम से निकल गए चोर

मुजफ्फरपुर में अब थाने में चोरी होने लगी है।पुलिस से चोर का भय समाप्त हो गया है।थाने से चोरी का ऐसा मामला सामने आया है जिससे पुलिस की फजीहत हो रही है। चोरों ने और कहीं नहीं बल्कि सिकंदरपुर ओपी में ही हाथ साफ कर दिया।चोरों ने जप्त शराब की चोरी की है।चोरों ने वेंडिलेटर के पास दीवार तोड़कर मालखाना में घुस गया।वहां से जप्त कर रखे हुए पांच कार्टन शराब लेकर चंपत हो गए।देर रात में तेज और झमाझम बारिश की वजह से पुलिसकर्मी एक दुबके हुए थे। चोरों ने मौके का फायदा उठाया और मालखाने में रखी जब्त शराब लेकर उड़ गए । मामला सामने आने के बाद पुलिस की होस उड़ गए।
पुलिकर्मियों को शनिवार सुबह चोरी का पता चला .. सिकंदरपुर ओपी में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत एक्शन मोड में आ गए।ओपी अध्यक्ष ने आनन – फानन में इलाके में छापेमारी की।स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने छापेमारी में दो कार्टन शराब जब्त की कर ली है। अखराघाट से एक युवक ग्रिफ्तार किया है।उसके पास से एक बैग और दो कार्टन शराब बरामद की गई है।आरोपी भोला से पुलिस ने पूछताछ किया।वारदात में शामिल दूसरे साथी का नाम भोला ने बताया है।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबर तोर छापेमारी कर रही है। भोला ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि शुक्रवार की रात उसका साथी सिकंदरपुर ओपी के पीछे ले जिस।वह अपने साथ छेनी और रोड भी साथ लाया था।

सीटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अभी छापेमारी चल रही है।

भीषण बारिश की वजह से पुलिसकर्मी रात में दुबके हुए थे । चोर वेंटिलेटर तोड़कर मालखाने में घुस गए और वहां रखी शराब की पांच पेटियां ले गए । बताया जा रहा है कि चोरों के कब्जे से झोले में रखा सामान नहीं मिला है । तीन अन्य कार्टन शराब का भी पता नहीं चल पाया है । आरोपी को अखाड़ाघाट पूल के नीचे से पकड़ा गया है।ओपी के समीप से कबाड़ के पास पुराने फ्रिज से शराब बरामद की।


बाइट :- अवधेश दीक्षित सिटी एसपी

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल