बिहार ( छपरा ) में लागू शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए उत्पाद विभाग भी अजब गजब नित नए प्रयोग कर रहा है जो तस्करों के लिए कभी खुशी कभी गम साबित हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में यूपी के रास्ते सरयू नदी में नाव के सहारे होने वाली शराब की तस्करी रोकने के लिए विभाग जल्द ही जल जहाज का प्रयोग शुरू करेगा। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही माँझी में जल जहाज शराब तस्करों को नदी में खदेड़ता नजर आएगा। इस बीच यह सूचना मिली है कि माँझी के जयप्रभा सेतु उत्पाद विभाग के चैकपोस्ट से स्कैनर मशीन को विभाग द्वारा हटा लिया गया है तथा पिछले लगभग एक महीने से पुलिस कर्मी अनुमान के आधार पर शराबियों के मुँह से आ रही बदबु को भाँपकर उन्हें पकड़ रहे हैं। स्कैनर मशीन के हटा लिए जाने से आजकल शराब तस्करों की बल्ले बल्ले हैं।
जानकार सूत्र बताते हैं कि अब पुलिस मालवाहक वाहनों पर लदे सामान को टटोलकर अथवा वाहनों को ठोक बजाकर उसमें शराब लदे होने अथवा नही लदे होने की मॉनिटरिंग करके अपनी ड्यूटी की खानापूर्ती कर रहे हैं।