December 25, 2024 9:29 pm

वैशाली में ताबड़तोड़ फायरिंग,लूटपाट करने पहुंचे थे अपराधी,साईकिल दुकानदार को मारी गोली

संजीत कुमार / वैशाली: खबर वैशाली से है जहां बीती रात किराना दुकान में लूटपाट करने पहुंचे बेखौफ अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। घटना वैशाली जिले के कहटरा ओपी थाना क्षेत्र के कटहरा चौक की है। घायल के मुताबिक अपराधियों ने लूटपाट करने के दौरान करीब 15 राउंड फायरिंग कीया। किराना दुकान से कुछ कैश लूटने के बाद बदमाशों ने भागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की जिसमें एक साइकिल दुकानदार को गोली लग गई।परिजनों ने ईलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए पटना PMCH रेफर कर दिया। साइकिल दुकानदार के बांह में गोली लगी है जो गोली हाथ मे फंसा हुआ था। बताया जाता है कि 06 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने किराना दुकान को।लूटने लगा इस दौरान कुछ कैश भी लूट लिया जाते जाते अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग किया जिससे इलाका दहल गया। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। घटना के संबंध में पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शाम के 7.30 बजे की घटना है। कटहरा ओपी चौक पर दो बाइक पर सवार होकर पांच की संख्या में अज्ञात बदमाश पहुंचे थे। मुस्तफापुर के रहने वाले साइकिल दुकानदार मंटुन कुमार को गोली लगी है। घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. बदमाशों के भागने की दिशा में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि बिहार के वैशाली जिले में बीते 10 दिनों से लगातार अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दे रहे है,कभी हत्या तो कभी लूटपाट की जा रही है।घटनाओं से लोग दहशत में है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल