वैशाली- खबर आ रही है कि बिहार के वैशाली जिले के हरपुर बेलवा में वज्रपात से पति-पत्नी की मौत हो गई है.
मिले खबर के अनुसार वैशाली जिले के हरपुर बेलवा गांव में बीते सुबह 4:00 बजे घर पर हुआ वज्रपात.
यह खबर महुआ के जहांगीरपुर सलखनी पंचायत की घटना है.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर मार्ग में टारा चौक को किया जाम, और परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की.