एनडीए गठबंधन और विपक्षी दलों का गठबंधन के बीच जोरदार आंतरिक रस्साकशी चल रही है।
संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले होने वाले विपक्षी दलों के बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है। जद यू के वरिष्ठ नेता ने कहा की उम्मीद है कि बेंगलुरु बैठक के बाद इसका ऐलान कर दिया जाएगा। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को भी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। कांग्रेस की अगवाई में बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को होने वाले विपक्षी दलों की बैठक में ठोस प्लान बनाने की तैयारी कर चल रही है।
एनडीए के पुराने साथियों को वापस लाने की कवायद चल रही है । पटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की चिराग पासवान से हुई मुलाकात को इस संदर्भ में अहम मान जा रहा है। हम नेता जीतन राम मांझी और वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी की एक दौर की मुलाकात भाजपा के सिर्फ नेता से हो चुकी है ,वहीं 13 जुलाई को दिल्ली में एक और बैठक होनी है।