क्या होगा एजेंडा आइए जाने
पटना। विपक्षी एकता की तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित होगी। इसके लिए अब तिथि का भी ऐलान कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आगामी 25 और 26 अगस्त को मुंबई में विपक्षी एकता की बैठक होगी। इस बैठक की खास बात होगी, विपक्षी एकता के गठबंधन के नए नामकरण इंडिया के तहत बैठक का आयोजन किया जाना। इस बैठक की मेजबानी शिवसेना उद्धव ठाकरे के गुट और शरद पवार की प राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी करेंगी। कहा जा रहा है कि इस बैठक में भी विपक्षी एकता के सभी 26 दल शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में भी कई अहम फैसले हो सकते हैं। जिसमें मुख्य रुप से संयोजक और पीएम फेस पर चर्चा हो सकती है और संभावना है कि इस बैठक के अंतर्गत विपक्षी एकता के नेता संयोजक का चुनाव कर ले सकते हैं। वही पीएम फेस को लेकर जो असमंजस की स्थिति बनी हुई है उस पर भी चर्चा किए जाने की संभावना है और सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस बैठक के अंतर्गत पीएम फेस का भी ऐलान हो सकता है। बताते चलें कि इससे पहले बेंगलुरु हुई में बैठक भी संभावना जताई जा रही थी कि विपक्षी एकता के नेता अपना संयोजक और पीएम फेस का एलान करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिन्होंने विपक्षी एकता की पहल करते हुए पहली बार बिहार में विपक्षी एकता की बैठक कराने में सफल हुए थे ऐसे में नीतीश कुमार संयोजक बनाए जा सकते हैं लेकिन अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हो सका है। वहीं दूसरी तरफ चुकी विपक्षी एकता के दलों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में है इसलिए माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर विपक्षी एकता के नेता दाव लगा सकते हैं यानी हो सकता है कि राहुल गांधी को विपक्षी एकता का नेता चुन लिया जाए और वही विपक्षी एकता के पीएम फेस बन जाए। लेकिन अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो सका है क्योंकि विपक्षी एकता में जितनी पार्टियां हैं उनके प्रमुख भी पीएम के दावेदार बताए जाते हैं ऐसे में मुंबई में हो रही विपक्षी एकता की बैठक में यदि सभी नेताओं के बीच समन्वय स्थापित हुआ तभी किसी के नाम पर सहमति बन सकती है और वही पीएम फेस बनेगा लेकिन बीते 23 जून को पटना में आयोजित विपक्षी ताकि पहली बैठक में जिस प्रकार से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए जो कुछ कहा था उससे इस बात की जोर शोर से चर्चा हुई कि विपक्षी एकता का नेता राहुल गांधी को चुना जा सकता है । वही दूसरी तरफ चुकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता को गोलबंद करने में अपनी भूमिका निभाई है। ऐसे में उन्हें संयोजक तक की भूमिका मिल सकती है लेकिन इन सब बातों को जानने के लिए मुंबई में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक का इंतजार करना होगा।

Author: janhitvoice

