मुजफ्फरपुर पुलिस ने अंतर जिला वाहन लुटेरा गिरोह के खिलाफ में किया बड़ी कार्रवाई। कारवाई में मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। चार अपराधियो को हथियार कारतूस और लूटी गई चार वाहनों के साथ में किया गया है गिरफ्तार।पकड़े गए अपराधी में से कई बड़े अपराधी शामिल। बिहार के अलावा नेपाल में वाहनों की चोरी कर बेचा करते थे, इस मामले में सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर के दिया जानकारी।

Author: janhitvoice

