आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ-साथ आरजेडी और जेडीयू की ताबड़तोड़ बैठकें हो रही है। आरजेडी की बैठक खत्म हो गयी है लेकिन अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की बैठक शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री आवास पर मीटिंग शुरू हो गयी है।
नीतीश कुमार ने अपने पार्टी नेताओं के साथ सीएम हाउस में आज से दो दिवसीय मंथन की शुरुआत कर दी हैं और बिहार की जमीनी हकीक़त से रू-ब-रू हो रहे हैं। इस मीटिंग में वे पार्टी के प्रमंडल प्रभारियों, जिला अध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों समेत संगठन के 850 नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
पहले दिन सीएम नीतीश कुमार पार्टी के जिला अध्यक्षों और प्रमंडल प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही कल यानी मंगलवार को वे पार्टी के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के 534 प्रखंड अध्यक्षों के साथ मंत्रणा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार आज की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बूथ मैनेजमेंट को लेकर भी पार्टी नेताओं के साथ महामंथन कर रहे हैं।
फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस मीटिंग को बेहद अहम माना जा रहा है। इस मीटिंग के जरिए नीतीश कुमार ग्राउंड जीरो की सियासी हकीकत से वाकिफ होंगे और नेताओं के जरिए जनता के मन को टटोलेंगे। इसके साथ ही नीतीश कुमार दो दिवसीय मीटिंग में अपने नेताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के मोर्चे पर भी दिशा-निर्देश देंगे।

Author: janhitvoice

