Site icon Janhit Voice

जदयू की लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार

पटना: नीतीश सरकार की सफलता और केंद्र सरकार की विफलता को आधार बनाकर बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड आगामी लोकसभा के चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी के सर्वमान्य नेता कहे जाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी इसी रणनीति पर बिहार में एनडीए को हराने की योजना बनाई है और अपने पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर अपनी सरकार की सफलता बताने और केंद्र सरकार की विफलता का जनता के बीच पोल खोलने का निर्देश दिया है। बताते चले की बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के तमाम नेताओं से वन टू वन मुलाकात की थी, और मुलाकात का यादव और अभी भी चल रही है। इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों विधान पार्षदों और पूर्व विधान पार्षदों समेत पार्टी मुख्यालय से लेकर जिला स्तर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है उसके बाद बिहार में एनडीए को हराने के लिए यह मास्टर प्लान बनाया गया है।

टोली बनाकर गांव-गांव जाएंगे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता

पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टोली बनाकर गांव-गांव जाने का दिशा निर्देश दिया है। इस दौरान टोली में शामिल पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आम जनता से रूबरू होंगे और इस दौरान सभी नीतीश सरकार की सफलता का प्रचार प्रसार करेंगे वहीं केंद्र सरकार की विफलता का पोल खोलेंगे। जानकारी के मुताबिक इस दौरान आम जनता के बीच एक बुकलेट का विवरण किया जाएगा जिसमें नीतिश सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने का प्रयास किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक खास तौर पर नीतिश सरकार द्वारा अति पिछड़ों महा दलित और महिलाओं के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है उसको फोकस करते हुए लोगों को बताया जाएगा यानी जो नीतीश कुमार का आधार वोट बैंक है और उनके लिए जो सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसे प्राथमिकता के आधार पर जनता के बीच प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया है।जदयू का दावा है कि नीतीश कुमार के इस रणनीति से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को धूल चटाया जा सकता है। जैसा कि मालूम है कि अब लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही बचे है। इसलिए सभी पार्टियों और गठबंधन की दल अपने-अपने स्तर से लोकसभा के चुनाव में मजबूती से उतारने की तैयारी करने में लगे हैं। भाजपा ने मिशन 2024 की शुरुआत कर दी है इस बीच जनता दल यूनाइटेड का भी और मास्टर प्लान सामने आया है ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव का नजारा बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि बदले हुए समीकरण के बीच सभी दल अपनी अपनी नई रणनीति पर चुनावी मैदान में रहेंगे। लेकिन बिहार में किसका सिक्का जमेगा किस पर राज्य की नहीं बल्कि पूरे देश की नजर टिकी रहेगी

Author: janhitvoice

Exit mobile version