December 25, 2024 9:05 pm

ललन सिंह ने हुंकार भरते हुए कहा कि 2024 का चुनाव नरेन्द्र मोदी बुरी तरह से हारने वाले हैं

19.07.23-बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक मंगलवार देर शाम खत्म हो गई.. इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नया नाम INDIA रखा गया… लेकिन नीतीश कुमार तेजस्वी यादव और लालू यादव साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होने से पहले रवाना हो गए . इसको लेकर सुशील मोदी सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा जिसके बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश के नाराजग पर बड़ा बयान दिया है..

जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। आखिर नीतीश कुमार क्यों नाराज होंगे जबकि इस मुहिम की शुरुआत करने वाले वे सबसे पहले नेता हैं। नीतीश कुमार जी तो विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं और सूत्रधार कभी नाराज़ नहीं होता।

“INDIA” सभी लोगों की सहमति से नाम तय हुआ है। वहीं, सुशील कुमार मोदी पर बरसते हुए ललन सिंह ने कहा कि वे छपास रोग से ग्रस्त हैं, उन्हें रहने दीजिए…

वहीं, NDA की बैठक पर तंज कसते हुए ललन सिंह कहा कि हम भी जब NDA में रहे, तब कभी प्रधानमंत्री ने बैठक नहीं बुलायी लेकिन आज वे मीटिंग कर रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री हताशा में हैं, परेशान हैं।

अब उनकी बौखलाहट देखने को मिल रही है। उन्होंने पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि अपने स्पीच में मोदी जी अक्सर बोलते हैं कि VOTE FOR INDIA I लिहाजा मोदी जी अब “INDIA” के लिए वोट मांगे।

ललन सिंह ने कहा कि जिस नॉर्थ ईस्ट में 23 सीट हैं, वहां की 15 पार्टियों को NDA की मीटिंग में बुलाया गया है। इसी से आप समझ जाइए कि क्या हालात है। आप ऐसे ही करते रहिए। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि 2024 का चुनाव नरेन्द्र मोदी जी बुरी तरह से हारने वाले हैं।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल