December 28, 2024 6:23 pm

लड़खड़ा गया रेलवे का टिकटिंग सिस्टम-टिकट बुकिंग और पेमेंट में कुछ तकनीकी दिक्कतटिकट बुकिंग और पेमेंट में कुछ तकनीकी दिक्कत

यात्रियों से पेमेंट के लिए वॉलेट इस्तेमाल की सलाह, बुकिंग के लिए ‘Ask Disha’ ऑप्शन चुनने को कहा वेबसाइट और ऐप दोनों में आ रही हैं दिक्कतें

तत्काल बुकिंग के दौरान ही ठप पड़ी साइट, एप भी नहीं हो रहा ओपन

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की सेवाएं ठप हो गई हैं। IRCTC की वेबसाइट आज यानी 25 जुलाई की सुबह करीब बजे से ठप है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि तत्काल टिकट की बुकिंग का भी यही समय है। IRCTC की वेबसाइट की तरह ही IRCTC का एप भी ठप पड़ा है। IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है।


आईआरसीटीसी की साइट पर विजिट करने के बाद मैसेज आ रहा है कि ‘मेंटनेंस के कारण ई-टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। बाद में कोशिश करें। रद्दीकरण/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें। 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 या etickets@irctc.co.in पर मेल करें।’ एप ओपन करने पर मैसेज मिल रहा है कि रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं किया जा सकता है, कृपया कुछ समय बाद कोशिश करें।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल