एशिया कप में आज भारत की सबसे बड़ी जीत देखने को मिला, भारत ने फाइनल में श्रीलंका को जो कि पिछले साल के विजेता थे 10 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 51 रण में ऑल आउट हो गई. इसमें सबसे बड़ा योगदान भारतीय पेश बोला सिराज कर रहा जिन्होंने 6 विकेट लेकर चामुंडा वास का रिकॉर्ड की बराबरी की.
सिराज के अलावा बुमराह को एक विकेट मिला और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए.

इस जीत के साथ भारत के गेंदबाजों का कॉन्फिडेंस आने वाले विश्व कप के लिए और भी बढ़ गया है एशिया कप में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज की भूमिका भी हम रही जिसमें बुमराह सिराज कुलदीप यादव अच्छे फॉर्म में दिखे. बल्लेबाजी क्रम में शुभ्मन गिल रोहित शर्मा हार्दिक पैंड विराट कोहली और इशांत किशन भी फॉर्म में दिखे पिछले मैच में बांग्लादेश के हाथों शिकायत प्रकार टीम ने मजबूती के साथ एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को चारों खाने चित कर दिया.



Author: janhitvoice

